T20 World Cup के पांचवें मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में पापुआ न्यू गिनी की टीम को ओमान के खिलाफ बुरु तरह हार का सामना करना पड़ा था। स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हरकार बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में उनके हौसले भी बुलंद होंगे। दूसरी तरफ पापुआ न्यू गिनी के लिए मामला बिलकुल भी आसान नहीं कहा जा सकता है।
पापुआ न्यू गिनी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है और इसका दबाव भी उनके ऊपर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। स्कॉटिश टीम ने पिछले मैच में बैटिंग में पूरी तरह से पिछड़ने के बाद वापसी की और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बोर्ड में लगाया। किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि फेवरेट मानी जा रही बांग्लादेश की टीम को 6 रनों से पराजय का सामना करना पड़ेगा। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम अगर बड़े अंतर से जीत हासिल करती है, तो मुख्य इवेंट में जाने के आसार काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी। पापुआ न्यू गिनी की टीम पिछले प्रदर्शन को भूलकर इस मैच में जीत दर्ज करने की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी।
संभावित एकादश
Scotland
काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, सफयान शरीफ, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, जोश डेवी
Papua New Guinea
असद वाला (कप्तान), साइमन अताई, किपलीन डोरिगा, टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाउ, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, डेमियन रावु, नोसैना पोकाना, काबुआ मोरिया
पिच और मौसम की जानकारी
अल अमीरात की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रह सकती है लेकिन मैदान बड़ा होने के कारण स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। 150 से ऊपर का स्कोर बनाने के बाद टीमें बेहतर गेंदबाजी के दम पर मुकाबला जीत सकती हैं। दोपहर में मैच होने की वजह से गर्मी का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।
SCO vs PNG मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।