न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की करारी शिकस्त के बाद तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरभजन सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का सेलेक्शन तो सही था लेकिन वो अपने प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट नहीं कर पाए।
हरभजन सिंह के मुताबिक शार्दुल ठाकुर के परफॉर्मेंस की आलोचना करना सही नहीं है क्योंकि किसी भी प्लेयर के बल्ले से रन नहीं निकले। वहीं गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि जब आप 111 रन ही डिफेंड कर रहे हों तो फिर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचता है।
हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के सेलेक्शन को भी सही ठहराया और कहा कि सिर्फ बल्लेबाज अपने प्लान को सही तरह से अमल में नहीं ला सके। उन्होंने कहा "टीम का सेलेक्शन सही था, मुझे लगा कि ये बिल्कुल सही टीम थी। आप सिर्फ एक ओवर के आधार पर उन्हें जज नहीं कर सकते हैं और 111 रन डिफेंड करते हुए आप चार विकेट की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ज्यादा रन भी नहीं बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज भी तो फ्लॉप रहे।"
भारतीय टीम ने 54 गेंदें डॉट खेली - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक भारतीय टीम ने पहली पारी में काफी डॉट बॉल खेला और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा "भारतीय पारी में 54 डॉट बॉल थी जो कुल मिलाकर 9 ओवर हो जाती है। टर्न नहीं होने के बावजूद कीवी स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वो अपनी लाइन और लेंथ पर डटे रहे और भारतीय बल्लेबाज सिंगल भी नहीं ले पा रहे थे।"
आपको बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेटों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बना पाई और जवाब में कीवी टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से 15वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।