T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के आखिरी मैच में भारत ने दुबई में नामीबिया को 9 विकेट से हराया और जीत के साथ विदाई की। नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 16वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
विराट कोहली भारतीय टी20 टीम की आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ और वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया।
नामीबिया की शुरुआत काफी तेज हुई और स्टीफन बार्ड (21 गेंद 21) ने माइकल वैन लिंगेन (15 गेंद 14) के साथ 33 रन जोड़े। हालाँकि पांचवें ओवर में लिंगेन के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी लड़खड़ा गई। छठे ओवर में 35 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स (0) और आठवें ओवर में 39 के स्कोर पर स्टीफन बार्ड आउट हुए। 10वें ओवर में 47 के स्कोर पर यान निकोल लोफ्टी-ईटोन भी 5 रन बनाकर चलते बने। उसी ओवर में नामीबिया ने 50 का आंकड़ा पार किया।
13वें ओवर में 72 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (20 गेंद 12), 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर जेजे स्मिट (9) और 16वें ओवर में 94 के स्कोर पर जेन ग्रीन (0) आउट हुए। 17वें ओवर में नामीबिया ने 100 का आंकड़ा पार किया। डेविड विसे ने 25 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 117 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। रुबेन ट्रंपलमान ने 6 गेंदों में 13 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 130 के पार पहुंचाया। यान फ्राईलिंक 15 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन भी पूरे किये। 10वें ओवर में रोहित को यान फ्राईलिंक ने आउट किया, लेकिन उसके बाद केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ 50 रन जोड़े और टीम को 28 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। केएल राहुल ने 36 गेंदों में 54 और सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 25 रनों की नाबाद पारी खेली।
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में भारतीय टीम ने पांच में से तीन मैच ही जीते और इसी वजह से सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सके। पहले राउंड में दो जीत के बाद नामीबिया ने सुपर 12 के पांच मैचों में एक जीत दर्ज की और उनके लिए यह पहला वर्ल्ड कप यादगार रहा।