भारत की स्कॉटलैंड के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत, नेट रन रेट में जबरदस्त फायदा

T20 World Cup - India vs Scotland
T20 World Cup - India vs Scotland

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में अफगानिस्तान से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। दुबई में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में ही सिर्फ 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारत ने सातवें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई। स्कॉटलैंड ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

स्कॉटलैंड की शुरुआत ही खराब हुई और अंत तक वह इससे उबर नहीं सके। तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर काइल कोट्ज़र (1) आउट हुए। जॉर्ज मुन्से ने 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 27 के स्कोर पर वह आउट हो गए। सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर रिची बेरिंग्टन (0) और 29 के स्कोर पर मैथ्यू क्रॉस (0) आउट हुए।

11वें ओवर में स्कॉटलैंड ने 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 12वें ओवर में 58 के स्कोर पर माइकल लीस्क (12 गेंद 21) और 14वें ओवर में 63 के स्कोर पर क्रिस ग्रीव्स (1) आउट हुए। 17वें ओवर में स्कॉटलैंड को तीन झटके लगे और 81 के स्कोर पर कैलम मैकलियोड (28 गेंद 16), सफयान शरीफ (0) और एलिस्डेयर इवांस (0) आउट हुए। 18वें ओवर में 85 के स्कोर पर मार्क वॉट (13 गेंद 14) भी आउट हो गए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। शमी और जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

T20 World Cup - India vs Scotland
T20 World Cup - India vs Scotland

लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। पांचवें ओवर में रोहित शर्मा 16 गेंदों में 30 रन बनाकर एलिस्डेयर इवांस की गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल ने 19 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम की जीत से पहले छठे ओवर में मार्क वॉट की गेंद पर 82 के स्कोर पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को सातवें ओवर में 81 गेंद शेष रहते जबरदस्त जीत दिला दी। विराट कोहली 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

सुपर 12 में भारत का आखिरी मैच में 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ सामना होगा, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए 7 नवंबर को अफगानिस्तान का न्यूजीलैंड को हराना जरूरी है। स्कॉटलैंड का सामना आखिरी मैच में 7 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant