नामीबिया की सुपर 12 में जबरदस्त शुरुआत, टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी हार

T20 World Cup - Scotland vs Namibia
T20 World Cup - Scotland vs Namibia

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में नामीबिया ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर बढ़िया शुरुआत की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में खराब शुरुआत के बाद स्कॉटलैंड ने अच्छी वापसी की और 20 ओवर में 109/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के रुबेन ट्रंपलमान ने मैच के पहले ही ओवर में तीन विकेट लिए थे।

टॉस हारकर पहले खेलते उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी खराब हुई और पहले ही ओवर में उनके तीन विकेट गिर गए। रूबेन ट्रंपलमान ने जॉर्ज मुन्से (0), कैलम मैकलियोड (0) और रिची बेरिंग्टन (0) को आउट किया। छठे ओवर में 18 के स्कोर पर क्रेग वॉलेस (4) भी आउट हो गए। यहाँ से माइकल लीस्क ने मैथ्यू क्रॉस (33 गेंद 19) के साथ टीम को 11वें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन 12वें ओवर में 57 के स्कोर पर क्रॉस भी आउट हो गए।

माइकल लीस्क ने 27 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली और 17वें ओवर में 93 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने टीम को 100 के करीब पहुंचा दिया था। लीस्क के आउट होने के बाद 19वें ओवर में 99 के स्कोर पर मार्क वॉट (3) भी आउट हो गए। उसी ओवर में स्कॉटलैंड ने 100 का आंकड़ा पार किया।

क्रिस ग्रीव्स ने 32 गेंदों में 25 रनों की उपयोगी पारी खेली, वहीं जोश डेवी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रंपलमान के अलावा यान फ्राईलिंक ने दो और डेविड विसे एवं बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Scotland vs Namibia
T20 World Cup - Scotland vs Namibia

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत धीमी हुई और छठे ओवर में 28 के स्कोर पर माइकल वैन लिंगेन (24 गेंद 18) आउट हुए। 10वें ओवर में 50 के स्कोर पर जेन ग्रीन (13 गेंद 9) भी आउट हो गए। 12वें ओवर में 61 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (4) और 13वें ओवर में 67 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स (29 गेंद 23) आउट हुए।

यहाँ से जेजे स्मिट (23 गेंद 32*) ने डेविड विसे (14 गेंद 16) के साथ टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 18वें ओवर में 102 के स्कोर पर विसे और 19वें ओवर में 109 के स्कोर पर यान फ्राईलिंक (2) आउट हुए, लेकिन स्मिट ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल लीस्क ने दो और सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील, क्रिस ग्रीव्स और मार्क वॉट ने एक-एक विकेट लिया।

सुपर 12 के अगले मुकाबले में नामीबिया का सामना 31 अक्टूबर को अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड का सामना 3 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant