महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटर बनाए जाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब

एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ रहेंगे
एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ रहेंगे

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) के चयन में कुछ चौंकाने वाले नाम होने के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मेंटर बनाना भी अहम है। धोनी की इस तरह से ड्रेसिंग रूम में वापसी के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। वह टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रहेंगे। टीम इंडिया में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया लेकिन रविचंद्रन अश्विन वापस आने में सफल रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम बार भारतीय टीम के साथ 2019 में ड्रेसिंग रूम साझा किया था। इसके बाद वह एक लम्बी छुट्टी पर चले गए थे और बाद में संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। अभी वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं। धोनी को इस तरह से टीम का मेंटर बनाकर बीसीसीआई ने समझदारी वाला काम किया है। धोनी को बड़े इवेंट्स का ख़ासा अनुभव है और वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के वापस आने को लेकर फैन्स में खासा उत्साह देखा जा सकता है। ट्विटर पर धोनी के फैन्स ने ख़ुशी जताते हुए ट्रेंड भी चला दिया। उनकी वापसी को लेकर कई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(चहल नहीं है लेकिन अश्विन और धोनी वापस आ गए हैं)

(कैप्टन कूल की वापसी)

(मुझे टीम से कोई मतलब नहीं है, थाला वापस आ गए हैं)

(यही उम्मीद थी कि धोनी वही करते हैं जिसकी उम्मीद नहीं किया करते)

(हम उनको एक बार फिर से नीली जर्सी में देखने वाले हैं)

(भारतीय टीम के लिए बेहतर दिन वापस आ रहे हैं)

(थाला के क्रिकेट के इर्द गिर्द रहना फैन्स के लिए सबसे बढ़कर है)

(महेंद्र सिंह धोनी की मेंटर के रूप में टीम में वापसी)

(इस खबर को सुनकर सभी भारतीय फैन्स खुश हैं, माही को भारतीय टीम के लिए योगदान देते हुए देखना पसंद करूंगा)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma