T20 World Cup 2021 में नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ आयरलैंड (Ireland) के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। कैम्फर ने लगातार चार गेंदों पर चार बल्लेबाजों को आउट किया। लसिथ मलिंगा और राशिद खान के बाद वह चार बल्लेबाजों को लगातार आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। कर्टिस कैम्फर ने कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोसकाटे, स्कॉट एडवर्ड्स और रुलोफ़ वैन डर मर्व को आउट किया। कैम्फर ने पारी के दसवें ओवर में यह कमाल किया। उन्होंने दूसरी गेंद से लेकर पांचवीं गेंद तक उन सभी चारों बल्लेबाजों को एक के बाद एक करके आउट किया और इतिहास रच दिया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कुल 19वीं हैट्रिक है। इसमें लसिथ मलिंगा का नाम दो बार आया है। भारत से दीपक चाहर ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। कर्टिस कैम्फर की हैट्रिक के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है जिनके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए।
(कर्टिस कैम्फर ने 4 बॉल में 4 विकेट झटके हैं, किसी को याद है मलिंगा के अलावा ऐसा किसी ने किया है?)
(कर्टिस कैम्फर, नाम याद रखना)
(कर्टिस कैम्फर का क्या ओवर था)
(कर्टिस कैम्फर ने टी20 वर्ल्ड कप में चार गेंदों में चार विकेट हासिल किये हैं, पूर्ण सदस्य देशों के पास एक गेंदबाज ऐसा है जिसने हैट्रिक ली है)
(4 गेंद में चार विकेट लसिथ मलिंगा और कर्टिस कैम्फर)
(एक ओवर में लगातार चार विकेट लेकर कर्टिस कैम्फर ने रचा इतिहास)
(कर्टिस कैम्फर पहले से ही लीजेंड हैं)
(लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैम्फर का एलिट क्लब)