पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव को गेम चेंजर बताते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया 

सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे
सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर खेल बदलने का माद्दा रखते हैं और इसी कड़ी में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी नाम शामिल होता है। सूर्यकुमार यादव अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ज्यादा नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने कई मौके पर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का भी मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

सूर्यकुमार यादव ने इसी साल लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत की और उन्होंने जो भी मौके मिले, उसमें शानदार तरीके से छाप छोड़ी। वसीम अकरम का मानना है कि सूर्यकुमार यादव पावरप्ले के बाद के ओवरों में अपने शानदार खेल से गेंदबाजों पर दबदबा बना सकते हैं।

स्पोर्ट्स तक के शो 'सलाम क्रिकेट' पर बोलते हुए वसीम अकरम ने कहा,

मैंने सूर्यकुमार यादव को देखा है। मुझे लगता है कि वह उन ओवरों में खेल बदल देगा। वह शुरूआती छह ओवरों के बाद वाले चरण में खेल को बदलने की क्षमता रखता है। मैंने उसके शॉट देखे हैं। वह हमारे साथ केकेआर में था। अब एक क्रिकेटर के तौर पर उनमें सुधार हुआ है।

उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है. वह सेफ शॉट खेल रहा है और पावरप्ले के बाद भी तेजी से बल्लेबाजी करता है। मुझे लगता है कि जिस तरह से वह पिछले डेढ़ साल से खेल रहा है, उसे जिस तरह से खेलना है उसे खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी ज्यादा नहीं खेला है लेकिन आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी की है और अपनी काबिलियत का परिचय दिया है।

इशान किशन ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव की जगह - सलमान बट

सलमान बट ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को चिंता का विषय बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत के पास किशन के रूप में एक उपयुक्त विकल्प है, जिन्होंने हाल ही में फॉर्म में वापसी की है। बट ने कहा,

सूर्यकुमार यादव उस तरह की लय में नहीं लग रहे, जैसा हमने श्रीलंका में देखा था। आईपीएल में भी अगर हम यूएई लेग मुंबई के लिए आखिरी मैच की पारी को निकाल दें, तो उन्होंने किसी भी अन्य मैच में खास पारी नहीं खेली। अगर उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बनी रहती है तो इशान किशन उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ले सकते हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि अगर भारत को सूर्यकुमार और इशान में से किसी एक को चुनना है, तो उन्हें मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इशान के साथ जाना चाहिए। वह मैच बदलने वाली पारियां खेल सकता है

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications