T20 World Cup में खेल रहा पापुआ न्यू गिनी देश कहाँ स्थित है?

पापुआ न्यू गिनी द्वीपीय देश है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं
पापुआ न्यू गिनी द्वीपीय देश है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं

टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच चल रहा है। पापुआ न्यू गिनी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठाना भी लाजमी है कि यह देश कहाँ है और कितना बड़ा है। हालांकि यह आईसीसी का पूर्ण सदस्य देश नहीं है।

पापुआ न्यू गिनी ओशिनिया का एक देश है। इसमें न्यू गिनी द्वीप का पूर्वी भाग और मेलानेशिया में इसके ऑफ़ तट के द्वीप शामिल हैं। पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी इसके दक्षिणपूर्वी तट पर स्थित है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप देश है जिसका क्षेत्रफल 462,840 वर्ग किलोमीटर है।

पापुआ न्यू गिनी 1973 से आईसीसी का एसोशिएट सदस्य रहा है। पहले उनके पास वनडे स्टेटस था लेकिन 2018 में नेपाल के खिलाफ प्लेऑफ़ मैच में पीछे रहने के बाद उनसे वनडे और टी20 स्टेटस छीन लिया गया। 2018 में वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के बाद ऐसा हुआ था। इसके बाद आईसीसी ने अपने सभी सदस्यों को टी20 स्टेटस दे दिया और पापुआ न्यू गिनी की टीम फिर से आ गई।

टी20 वर्ल्ड कप इस साल भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे मिडल ईस्ट के देश ओमान और यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। क्वालीफायर राउंड के कुछ मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे और बाकी के मुकाबले यूएई के तीन शहर दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान और पापुआ न्यू गिनी के मैच के साथ हुई है। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी ने काफी समय तक ओमान में अलग-अलग देशों के साथ काफी क्रिकेट खेला है। ऐसे में उनकी तैयारी में कोई कमी नहीं है। अभ्यास के लिए भी टीम को दो मुकाबले मिले हैं। देखना होगा कि पापुआ न्यू गिनी की टीम कितना आगे तक जा पाती है।

Quick Links