T20 World Cup 2022 में फर्स्ट राउंड के पांचवें मुकाबले में नामीबिया को नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए नामीबिया ने पूरे 20 ओवर में 121/6 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स ने तीन गेंद शेष रहते 122/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। नीदरलैंड्स के बास डी लीड (30 रन और 2 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज डिवान ला कॉक को टिम प्रिंगल ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। दूसरे ओपनर माइकल वैन लिंगेन भी 19 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने। यान निकोल लोफ्टी-ईटन का विकेट छठवें ओवर में गिरा और वह बिना खाता खोले ही 32 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से स्टीफन बार्ड (19) ने यान फ्राईलिंक के साथ मिलकर स्कोर को 63 तक पहुंचाया। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (16) और फ्राईलिंक ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़ते हुए स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। फ्राईलिंक ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाये और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीड सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो विकेट चटकाए।
122 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी रही। मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। विक्रमजीत ने 31 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे ओपनर ओ'डॉड ने रन आउट होने से पहले 35 गेंदों में 35 रन बनाये। कुछ विकेट गिरे लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे बास डी लीड ने एक छोर संभाले रखा और 30 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। टिम प्रिंगल भी 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। नामीबिया के लिए जेजे स्मिट ने दो सफलताएं हासिल की।
आपको बता दें कि नीदरलैंड्स की यह फर्स्ट राउंड में दो मैचों में दूसरी जीत है और टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है। ऐसे में टीम के सुपर 12 में जाने की संभावना काफी बढ़ गई है।