T20 World Cup 2022 के फर्स्ट राउंड के दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने यूएई के खिलाफ 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए यूएई ने निर्धारित 20 ओवरों में 111/8 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स ने एक गेंद शेष रहते 112/7 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया। बास डी लीड (3/19) को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी चुनी। चिराग सूरी और मुहम्मद वसीम की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। सूरी का विकेट सातवें ओवर में गिरा और वह 12 रन बनाकर आउट हुए। काशिफ दाऊद भी 15 रन बनाकर चलते बने। वसीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की पारी खेली और टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। वृत्य अरविन्द भी 18 रन बनाकर आउट हुए। अन्य बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। इसी वजह से पूरे ओवर खेलने के बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। नीदरलैंड्स के बास डी लीड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं फ्रेड क्लासेन ने भी दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स का पहला विकेट 14 के स्कोर पर गिरा। ओपनिंग बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 10 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्स ओ'डॉड ने 18 गेंदों में 23 रन बनाये। बास डी लीड 14 रन बनाकर 59 के स्कोर पर आउट हो गए। कॉलिन एकरमैन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुछ और विकेट गिरे और लग रहा था कि मैच हाथ से निकल सकता है लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स एक छोर पर खड़े रहे और नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। टिम प्रिंगल ने भी 15 रन का योगदान दिया। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हालाँकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।