पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
दिनेश कार्तिक का चयन 27 अगस्त से होने वाले एशिया कप के लिए किया गया है। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि वो इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करें। वहीं एशिया कप में चयन के साथ ही लगभग ये भी पक्का हो गया है कि कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल किया जाएगा।
दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा का कहना है कि कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'दिनेश कार्तिक काफी दिलचस्प खिलाड़ी हैं। ना तो वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने में दिलचस्पी दिखाते हैं और ना ही उनसे कोई इस बारे में कहता है। हर किसी ने ये मान लिया है कि वो एक फिनिशर हैं। आपको लगता है कि वो अच्छा कर रहे हैं लेकिन छठे और सातवें नंबर पर एक स्पेशलिस्ट फिनिशर के तौर पर सवाल तो पूछे जाएंगे। वो टीम का तो हिस्सा रह सकते हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'कार्तिक ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 21 की औसत से 192 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा है। उन्होंने इतना खराब भी नहीं खेला है। उस नंबर पर खेलते हुए ज्यादा रन बनाना काफी मुश्किल है। आईपीएल में भी उनका परफॉर्मेंस लाजवाब रहा था।'