पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी है। आकाश चोपड़ा की इस टीम में भारत के केवल दो ही खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड से सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का चयन उन्होंने किया है।
टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल इंग्लैंड ने अपने नाम किया। मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान की टीम को हराया। इंग्लैंड का परफॉर्मेंस सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में काफी अच्छा रहा। उनकी टीम के कई खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड से सबसे ज्यादा चार प्लेयर्स को सेलेक्ट किया है।
आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को चुना है। वहीं तीसरे और चौथे नंबर के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने छह मैचों में 296 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने छह मैचों में 239 रन बनाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स का चयन किया है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतक लगाया था।
ऑलराउंडर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के शादाब खान, इंग्लैंड के सैम करन और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को सेलेक्ट किया है। तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो उन्होंने एनरिक नॉर्ट्जे, शाहीन शाह अफरीदी और मार्क वुड को सेलेक्ट किया है।
आकाश चोपड़ा की टीम ऑफ द टूर्नामेंट इस प्रकार है
जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, शादाब खान, सिकंदर रजा, सैम करन, एनरिक नॉर्ट्जे, शाहीन शाह अफरीदी और मार्क वुड।