सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जबरदस्त फॉर्म में हैं और काफी रन बना रहे हैं। जिस तरह से वो शॉट्स लगा रहे हैं उससे हर कोई हैरान है। वहीं उनकी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) भी काफी प्रभावित हुए हैं। एबी डीविलियर्स ने कहा है कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि सूर्यकुमार यादव इतनी दूर तक आ जाएंगे और इस तरह से बैटिंग करेंगे।
सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.97 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में आकर भी तेजी से रन बनाते हैं। सेमीफाइनल मैच में भी उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
सूर्यकुमार यादव को उनके अनोखे शॉट्स के लिए 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। ये टैग एबी डीविलियर्स के नाम था जो इस तरह के शॉट्स के लिए मशहूर थे। सूर्यकुमार यादव भी उसी तरह के शॉट्स लगा रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए जिससे हर कोई चौंक गया।
सूर्यकुमार यादव का फ्यूचर काफी अच्छा है - एबी डीविलियर्स
अब एबी डीविलियर्स ने खुद सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा,
मुझे सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खुशी हो रही है। मेरे हिसाब से वो काफी दूर तक आ गए हैं। मुझे कभी नहीं लगा था कि ऐसा होगा। शुरूआत में वो केवल अपने गेम प्लान के हिसाब से ही खेलते थे लेकिन अब एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म और फाउंडेशन बना रहे हैं और गेंदबाजों को डॉमिनेट करना शुरू कर दिया है। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है और उनका फ्यूचर काफी अच्छा है।