खुद के साथ सूर्यकुमार यादव की तुलना होने पर एबी डीविलियर्स ने दिया ये जबरदस्त जवाब

AB de Villiers Joins Brisbane Heat Media Opportunity
AB de Villiers Joins Brisbane Heat Media Opportunity

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए हैं कि उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) से होने लगी है। वहीं जब डीविलियर्स से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया।

सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.97 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में आकर भी तेजी से रन बनाते हैं। सेमीफाइनल मैच में भी उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सूर्यकुमार यादव को उनके अनोखे शॉट्स के लिए 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। ये टैग एबी डीविलियर्स के नाम था जो इस तरह के शॉट्स के लिए मशहूर थे।

सूर्यकुमार यादव को निरंतरता के साथ खेलना होगा - एबी डीविलियर्स

भारत दौरे पर आए एबी डीविलियर्स से पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव की तुलना उनसे हो रही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

हां वो बिल्कुल हैं। बस एक चीज पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है और वो है निरंतरता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करना। उन्हें लगातार पांच से 10 साल तक इसी तरह से रन बनाने होंगे। इसके बाद उनका नाम क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जिस तरह से सूर्यकुमार यादव इस वक्त खेल रहे हैं उन्हें देखकर काफी अच्छा लग रहा है।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी एबी डीविलियर्स के साथ तुलना होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस विश्व में केवल एक ही 360 डिग्री प्लेयर है और मैं बस उनकी तरह खेलने की कोशिश कर रहा हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications