टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की जगह लगभग पक्की हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद टीम के अंतिम-4 में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल का सफर आसान नहीं रहा और कई मैचों में उन्हें कड़ी टक्कर मिली। हालांकि भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के मुताबिक मुश्किल मैचों से टीम इंडिया को ही फायदा होगा क्योंकि अब वो इस तरह के मुकाबलों के लिए तैयार रहेंगे।
दरअसल भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जाकर हराया था। उस मैच में टीम इंडिया एक समय काफी फंसी हुई थी लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने टीम को मैच जिता दिया था। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ आसानी से टीम ने मुकाबला जीता लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम को किसी तरह पांच रनों से जीत मिली। अब भारत का एक और मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ बचा हुआ है।
भारतीय टीम सारे उतार-चढ़ाव देख चुकी है - अंजुम चोपड़ा
अंजुम चोपड़ा के मुताबिक जब आप मुश्किल मैचों को जीतकर आगे बढ़ते हैं तो फिर आपकी तैयारी बेहतर रहती है। एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'जिम्बाब्वे मैच के बाद हम यह कह सकते हैं कि हमारी तैयारी काफी अच्छी है। हमने अभी तक सारी परिस्थितियां देख ली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला काफी क्लोज रहा था। साउथ अफ्रीका से जब खेले तो सीख मिली। नीदरलैंड्स का मैच प्रैक्टिस की तरह रहा। बांग्लादेश के मैच में तो हमने सबकुछ ही देख लिया। बारिश से पहले बांग्लादेश ने इतने रन बना दिए थे कि मैच भारत के हाथ से जाता दिख रहा था लेकिन इसके बावजूद भारत ने जीता। इतने उतार-चढ़ाव भारतीय टीम को देखने को मिले और मेरे हिसाब से ये अच्छी चीज है। हालांकि लक हमारे साथ रहा और हमारा बेस्ट अभी तक नहीं आया है।'