T20 World Cup 2022 एशिया क्वालीफ़ायर का रोमांचक अंत, नेट रन रेट से विजेता का फैसला

T20 World Cup 2022 Asia Western Region Qualifier (Photo - Twitter)
T20 World Cup 2022 Asia Western Region Qualifier (Photo - Twitter)

T20 World Cup 2022 के लिए रीजनल क्वालीफ़ायर खेले जा रहे हैं और एशिया वेस्टर्न रीजन से बहरीन ने ग्लोबल क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 23 से 29 अक्टूबर तक दोहा, क़तर में खेले गए टूर्नामेंट में बहरीन ने चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की और बेहतर नेट रेट (1.662) की वजह से क़तर को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

मेजबान क़तर ने भी 4 मैचों में 3 जीत हासिल की, लेकिन नेट रन रेट (1.569) के मामले में बहरीन से पीछे रह गए। कुवैत और सऊदी अरब की टीम 4 मैचों में 2-2 जीत के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रही। मालदीव्स की टीम 4 मैचों में 4 हार के साथ आखिरी स्थान पर रही।

23 अक्टूबर को बहरीन ने क़तर को 8 विकेट और सऊदी अरब ने मालदीव्स को 7 विकेट से हराया। 24 अक्टूबर को कुवैत ने बहरीन को 6 विकेट और क़तर ने मालदीव्स को 98 रनों से हराया। 25 अक्टूबर को सऊदी अरब ने कुवैत को 4 विकेट से हराया। 27 अक्टूबर को बहरीन ने मालदीव्स को 7 विकेट और क़तर ने सऊदी अरब को 5 विकेट से हराया। 28 अक्टूबर को कुवैत ने मालदीव्स को 5 विकेट और बहरीन ने सऊदी अरब को 18 रन से हराया। 29 अक्टूबर को आखिरी मैच में क़तर ने कुवैत ने 2 विकेट से हराया।

बहरीन के मुहम्मद यूनिस ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 159 रन बनाये, वहीं कुवैत के मोहम्मद असलम ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। मोहम्मद असलम को टूर्नामेंट में 9 विकेट लेने और 75 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

2022 में दो हिस्सों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए 2021 टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर होने वाली चार टीमों (आयरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और नीदरलैंड्स) के अलावा नेपाल, यूएई, सिंगापुर और ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग के कारण क्वालीफाई कर गई है। इसके अलावा एशिया ईस्टर्न रीजन से हांगकांग, एशिया वेस्टर्न रीजन से बहरीन और ईस्ट एशिया पैसिफिक रीजन से फिलीपींस ने क्वालीफाई कर लिया है, वहीं यूरोप से जर्सी और जर्मनी ने क्वालीफाई किया। अभी अमेरिका रीजन से दो और अफ्रीका से एक टीम टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant