पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट को बीसीसीआई की तरफ से करारा जवाब मिला है। अफरीदी और पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने आईसीसी पर आरोप लगाया था कि बड़े टूर्नामेंट्स में वो भारत का पक्ष लेते हैं। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा है कि आईसीसी सभी टीमों के लिए एक जैसा रवैया ही अपनाती है।
दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। ये मैच भले ही भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा था लेकिन पाकिस्तान की काफी उम्मीदें इस मुकाबले से जुड़ी हुई थीं। दरअसल पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत का ये मैच हारना जरूरी था। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला नहीं जीत पाए।
हालांकि एक समय टार्गेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने ने महज 7 ओवरों में ही 66 रन बना दिए थे लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और दोबारा जब मुकाबला शुरू हुआ तो बांग्लादेश की टीम उस हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाई।
पाकिस्तानी के समा टीवी पर बातचीत के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आरोप लगाया कि मैदान गीला होने के बावजूद मैच को जल्दी शुरू करा दिया गया। आईसीसी भारत को किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है और इसी वजह से वो भारत को फेवर कर रहे हैं। इसके बाद शाहिद अफरीदी ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया। उन्होंने कहा,
ये काफी बेहतरीन मैच हुआ है। मुझे पता है कि तेज बारिश के बावजूद तुरंत मैच शुरू करा दिया गया। जाहिर सी बात है जब इंडिया खेल रहा होता है तो आईसीसी के ऊपर उसका प्रेशर होता है। बहुत सारी चीजें इसके अंदर शामिल हैं।
सभी टीमों को एक जैसा ट्रीटमेंट मिलता है - रोजर बिन्नी
जब बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। रोजर बिन्नी ने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ है। हर किसी को एक जैसा ट्रीटमेंट मिलता है। आप ये बिल्कुल नहीं कह सकते हैं। दूसरी टीमों से हमें क्या अलग मिलता है ? भारत क्रिकेट का एक बड़ा पावरहाउस है लेकिन सबके साथ एक जैसा ही व्यवहार होता है।