भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा अगर अपने पूरे लय में खेल गए तो फिर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में कई मुकाबले जीत सकती है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो अपनी धुआंधार पारियों के लिए जाने जाते हैं। वो जब अपनी पूरी लय में खेलते हैं तो फिर उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों उतना अच्छा नहीं रहा है। कप्तान कुछ मैचों से उस लय में नहीं दिखे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। एक-दो मैचों में भले ही उन्होंने रन बनाए हैं लेकिन उनके अंदर निरंतरता की कमी रही है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए पहले वॉर्म-अप मैच में भी वो फ्लॉप रहे।
रोहित शर्मा को अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा - कोरी एंडरसन
वहीं कोरी एंडरसन का मानना है कि रोहित शर्मा अगर अपनी क्षमता से खेले तो फिर विरोधी टीमों के लिए काफी दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। न्यूज 18 से खास बातचीत में उन्होंने कहा 'अगर रोहित शर्मा ने रोहित शर्मा की तरह खेल दिया तो फिर भारतीय टीम काफी मैच टी20 वर्ल्ड कप में जीतने वाली है। जब रोहित शर्मा फुल फॉर्म में होते हैं तो फिर उन्हें देखना काफी शानदार होता है। वो बल्लेबाजी को काफी आसान बना देते हैं। मेरे हिसाब से उन्हें खुद के अंदर झांकना चाहिए और वो करना चाहिए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। मुझे पता है कि बाकी टीमें उनकी काफी इज्जत करती हैं। तो अगर रोहित शर्मा पूरे लय में खेल गए तो फिर टीम इंडिया काफी अच्छा करेगी।'
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म बेहद अहम है। ऐसे में आगामी वॉर्म-अप मैचों में रोहित शर्मा को जरूर रन बनाने होंगे।