आयरलैंड (Ireland) ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़े स्कोर के बाद भी स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम को हरा दिया। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम अभी बनी हुई है। आयरिश टीम की जीत के हीरो कर्टिस कैम्फर रहे। उनकी तूफानी पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने गेम प्लान को लेकर प्रतिक्रिया दी।
कर्टिस कैम्फर ने कहा कि मेरे पास स्पष्ट गेम प्लान था और यह मेरा दिन था। हमने 9वें और 10वें ओवर के करीब मोमेंटम हासिल किया और वहां से आगे जाने का निर्णय लिया। हम इस टूर्नामेंट में अब काफी हद तक बने हुए हैं। पिछले एक साल में की गई कड़ी मेहनत का फल मिला है।
आयरलैंड के कप्तान बैलबर्नी ने कहा कि खास मैच था। कोई अन्य अहम पार्टनरशिप याद नहीं कर सकता। हमने अंत तक जाने के लिए पूरे साल कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है लेकिन साझेदारी के लिए लोगों को क्रेडिट दिया जाना चाहिए। हमने पहले गेम में निराशाजनक शुरुआत की, यहां पहला हाफ मामूली था और किसी तरह इससे दूर हो गए। अगले गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 विकेट पर 176 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। उनके लिए बल्लेबाज माइकल जोन्स ने 55 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। कप्तान बेरिंगटन ने भी 37 रन बनाए। कर्टिस कैम्फर ने आयरलैंड के लिए 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए। इससे स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था। इस स्थिति में कर्टिस कैम्फर ने आकर धुआंधार बैटिंग करते हुए स्कॉटिश गेंदबाजों की धुनाई कर दी। वह 32 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ जॉर्ज डॉकरेल भी 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह आयरलैंड ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।