भारतीय टीम बनेगी चैंपियन! ये दो दिग्गज खिलाड़ी 15 साल बाद एक बार फिर साथ में खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 

Pakistan v India - Twenty20 Championship Final
Pakistan v India - Twenty20 Championship Final

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। एशिया कप (Asia Cup) में जो टीम खेली थी, उसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। बस जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। आवेश खान और रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो इसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा और हर्षल पटेल जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वहीं ऋषभ पंत के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। कार्तिक एशिया कप में भी टीम का हिस्सा थे।

दिनेश कार्तिक की लंबे समय के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी हो रही है। उन्होंने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, जब भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। अब एक बार फिर कार्तिक की टीम में वापसी हुई है। कार्तिक के टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन होने से एक अद्भुत संयोग बन गया है।

रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में एकसाथ खेलेंगे

इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं और अब दिनेश कार्तिक भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे। अब 15 साल बाद एक बार फिर ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। जब इन दोनों की जोड़ी वर्ल्ड कप में पहली बार खेली थी तब भारत चैंपियन बना था। फैंस चाहेंगे कि एक बार फिर यह इतिहास दोहराया जाए। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर टी20 वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट प्रदर्शन दें। टूर्नामेंट में कई दिग्गज टीमें होंगी जिनके सामने जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। भारत का प्रदर्शन पिछले वर्ल्ड कप में खराब रहा था। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप काफी अहम रहने वाला है।

Quick Links