11 साल के बच्चे की गेंदबाजी के खिलाफ रोहित शर्मा ने की बल्लेबाजी, शानदार काम कर जीता दिल

रोहित शर्मा को गेंदबाजी करता 11 साल का द्रुशिल
रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते 11 साल के द्रुशील

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक दिल छू लेने वाला काम किया है। उन्होंने एक 11 साल के बच्चे को टी20 वर्ल्डकप की तैयारियों के बीच नेट्स में बुलाकर उसका दिन बना दिया। इस बच्चे की गेंदबाजी से प्रभावित होकर रोहित ने उन्हें ड्रेसिंग रूम में भी बुलाया और नेट्स में गेंदबाजी करने का मौका भी दिया। इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Ad

दरअसल, इस बच्चे का नाम द्रुशील शर्मा है और यह सिर्फ 11 साल का है। रोहित शर्मा ने उसे स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए देखा था। रोहित को द्रुशील की गेंदबाजी काफी अच्छी लगी और उन्हें ड्रेसिंग रूम में बुलाया। इस वीडियो को बीसीसीआई ने साझा किया। इस वीडियो में द्रुशील को नेट्स पर गेंदबाजी करते और अपना अनुभव साझा करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा,

जब एक 11 साल के बच्चे ने अपने सहज एक्शन से रोहित शर्मा को प्रभावित किया। द्रुशील चौहान की एक आकर्षक कहानी जिसने टीम इंडिया के कप्तान का ध्यान खींचा और उन्हें नेट्स और भारतीय ड्रेसिंग रूम में आने का निमंत्रण मिला।
Ad

द्रुशील शर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि इनस्विंग यॉर्कर और आउटस्विंगर उनकी पसंदीदा गेंद हैं। वहीं रोहित ने द्रुशील से पूछा कि क्या वह भारत की यात्रा करना और राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए द्रुशील ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें भारत की यात्रा कब करने को मिलेगी।

इसके साथ ही भारत टीम के विश्लेषक हरी प्रसाद मोहन ने भी इस पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया

हम अपने दोपहर के अभ्यास सत्र के लिए पहुंचे और बच्चे अपने सुबह के कार्यक्रम को समाप्त कर रहे थे। जैसे ही हमने ड्रेसिंग रूम में प्रवेश किया हमने देखा कि लगभग 100 बच्चे क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। एक छोटा बच्चा था जिसने सभी का ध्यान खींचा। बच्चे ने 2-3 गेंदों को फेंकने के बाद हर कोई उसके सहज रन-अप से प्रभावित था। रोहित तुरंत ड्रेसिंग रूम से बाहर गए और बच्चे को कुछ और गेंदें फेंकने के लिए बुलाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications