T20 World Cup 2022 के लिए रीजनल क्वालीफ़ायर खेले जा रहे हैं और यूरोप से दो टीमों ने ग्लोबल क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 15 से 21 अक्टूबर तक स्पेन में खेले गए टूर्नामेंट में जर्सी की टीम ने 6 में से 6 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया, वहीं जर्मनी की टीम ने 6 में से 3 मैच जीते और बेहतर नेट रन रेट की वजह से दूसरे स्थान पर रहे। इटली की टीम ने भी 6 में से 3 मैच जीते लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण क्वालीफाई नहीं कर सके, वहीं डेनमार्क की 6 में से एक भी मैच नहीं जीत पाई।
15 अक्टूबर को जर्सी ने जर्मनी को 4 रन और इटली ने डेनमार्क को 6 विकेट से हराया। 16 अक्टूबर को जर्मनी ने डेनमार्क को 6 विकेट और जर्सी ने इटली को 41 रनों से हराया। 17 अक्टूबर को जर्सी ने डेनमार्क को 5 रन और जर्मनी ने इटली को 4 विकेट से हराया। 19 अक्टूबर को इटली ने डेनमार्क को 9 रन और जर्सी ने जर्मनी को 4 विकेट से हराया। 20 अक्टूबर को जर्सी ने इटली को 8 विकेट और जर्मनी ने डेनमार्क को 12 रन से हराया। 21 अक्टूबर को जर्सी ने डेनमार्क को 4 विकेट और इटली ने रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 1 रन से हराया।
इस टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के जेड डर्नबैक और अमजद खान ने इटली और डेनमार्क के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। जर्सी के जोंटी जेनर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 197 रन बनाये, वहीं जर्सी के ही चार्ल्स परचार्ड और बेंजामिन वॉर्ड ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए।
2022 में दो हिस्सों में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए 2021 टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर होने वाली चार टीमों के अलावा नेपाल, यूएई, सिंगापुर और ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग के कारण क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा एशिया रीजन से हांगकांग और ईस्ट एशिया पैसिफिक रीजन से फिलीपींस ने भी क्वालीफाई कर लिया है, वहीं यूरोप से जर्सी और जर्मनी ने क्वालीफाई किया। अभी अमेरिका रीजन से दो और एशिया एवं अफ्रीका से एक-एक टीम टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेंगी।