हर्षल पटेल (Harshal Patel) का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में अच्छा नहीं रहा। उन्होंने महज दो ही ओवरों में 26 रन दे दिए। हर्षल पटेल के इस परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। साफ पता चला रहा है कि जसप्रीत बुमराह के ना होने का असर गेंदबाजी पर दिख रहा है।
हर्षल पटेल एशिया कप में नहीं खेले थे और इसके बाद उम्मीद लगाई गई थी कि उनके और बुमराह के आने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी। हालांकि बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वो इंजरी का शिकार हो गए। जबकि हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हो रहे हैं।
हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी काफी महंगे साबित हुए और टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है। वहीं भारतीय फैंस हर्षल की गेंदबाजी से खुश नजर नहीं आए और ट्विटर पर उन्होंने उनका जमकर मजाक उड़ाया। ट्विटर पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं हर्षल पटेल की गेंदबाजी को लेकर देखने को मिलीं।
हर्षल पटेल का फैंस ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक
केवल आरसीबी फैंस को ही पता था कि हर्षल पटेल टी20 के बड़े प्लेयर हैं और ऑस्ट्रेलिया में सफल हो सकते हैं।
मैच की बात की जाए तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 186/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी गेंद पर अपना अंतिम विकेट गंवाते हुए 180 रन ही बना पाई और हार गई। भारत के लिए विराट कोहली ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से मैच पलटा। वहीं मोहम्मद शमी ने भी आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए मुख्य मुकाबलों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उन्हें मैच में केवल आखिरी ओवर में गेंदबाजी मिली और उन्होंने तीन सफलताएं अपने नाम की।