T20 World कप 2022 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। सुपर 12 स्टेज का भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ समापन किया। टीम इंडिया अपने ग्रुप में अव्वल रही और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल किया। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को पूरे ओवर भी नहीं खेलने दिए और पूरी टीम को 16 गेंद शेष रहते ही ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का गेंदबाजी में बेहद साधारण प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 3.2 ओवर में 40 रन खर्च कर दिए और महज एक सफलता हासिल की। उनका इकॉनमी रेट 12 का रहा।
इस वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल का काफी साधारण प्रदर्शन रहा। उन्हें रविंद्र जडेजा की जगह मौका मिला था लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए। मौजूदा टूर्नामेंट के चार मैचों में अक्षर ने महज 3 विकेट ही चटकाए। बल्लेबाजी में भी उनका कुछ प्रदर्शन नहीं रहा। इसी वजह से फैंस ने उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के बाद ट्रोल किया है।
आइये नजर डालते हैं अक्षर पटेल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर
(अक्षर पटेल इस वर्ल्ड कप में)
(मुझे यह समझ नहीं आता कि अक्षर पटेल को हर मैच क्यों खिलाया गया है)
(क्रुणाल पांड्या अक्षर पटेल से बेहतर ऑलराउंडर हैं और उन्होंने आईपीएल में भी कई बार साबित किया है)
(अक्षर पटेल को ड्राप किया जाना चाहिए, सेमीफाइनल में युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए)
(भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में अक्षर पटेल)
(अक्षर पटेल टीम में क्यों हैं)