टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। इस वर्ल्ड कप में पहले क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाने हैं। उसके बाद सुपर 12 चरण में मुकाबले होंगे। भारतीय टीम (Indian Team) का पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan Team) के खिलाफ होना है। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
क्वालीफाइंग राउंड के बाद होने वाले सुपर 12 चरण में दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप 1 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और क्वालीफाइंग राउंड की दो टीमों को रखा गया है, जबकि ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफाइंग राउंड की दो और टीमों को रखा गया है।
सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवम्बर को सिडनी और एडिलेड में खेले जाने हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल होगा। यह मुकाबला 13 नवम्बर को होगा। इसके साथ ही वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण समाप्त हो जाएगा।
भारतीय टीम का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को क्वालीफाइंग राउंड की टीम से सिडनी में होगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 2 नवम्बर को एडिलेड में खेला जाएगा। 6 नवम्बर को टीम इंडिया क्वालीफाइंग राउंड की एक और टीम से मेलबर्न में खेलेगी। ग्रुप चरण में भारतीय टीम पांच मैच खेलेगी।
साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। उस समय टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। इस बार भारतीय टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करेगी।