भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले संभाली इस टीम की कमान

New Zealand Tour To South Africa: Proteas Nets Session And Press Conference
गैरी कर्स्टन एक बार फिर वर्ल्ड कप में करेंगे कोचिंग

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नीदरलैंड टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। गैरी कर्स्टन को नीदरलैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन को भी नीदरलैंड ने अपना कोच बनाया है।

नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने सितंबर में केपटाउन स्थित गैरी कर्स्टन क्रिकेट एकेडमी में अपनी ट्रेनिंग की थी। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। वहीं गैरी कर्स्टन अब एक बार फिर से सलाहकार के तौर पर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। डेनियल क्रिस्चियन की अगर बात करें तो एडिलेड में नीदरलैंड टीम का जो कैंप लगा था उसमें उन्होंने ही प्लेयर्स को गाइड किया था। अब ये दोनों ही दिग्गज पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे।

गैरी कर्स्टन इससे पहले भी नीदरलैंड टीम के साथ काम कर चुके हैं

गैरी कर्स्टन इससे पहले भी नीदरलैंड टीम के साथ काम कर चुके हैं। आयरलैंड में हुई लीग सीरीज के दौरान वो टीम के साथ जुड़े थे। उन्होंने हेड कोच रेयान कुक के साथ कई सालों तक काम किया था। इसके अलावा इसी साल गैरी कर्स्टन ने अपनी कोचिंग में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया है। इससे ये पता चलता है कि कर्स्टन के अंदर बड़े टूर्नामेंट्स में टीम को जीत की राह पर ले जाने की क्षमता है। उन्होंने नीदरलैंड टीम के साथ जुड़ने को लेकर कहा,

मुझे केपटाउन में डच टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं उनके साथ टी20 विश्व कप में सलाहकार के तौर पर जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। मैं ट्रेनिंग कैंप के दौरान प्लेयर्स के स्किल और प्रोफेशनल तरीके से काफी प्रभावित था। सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप में एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार होंगे।

आपको बता दें कि गैरी कर्स्टन की कोचिंग में ही भारतीय टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद उन्हें काफी शोहरत मिली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता