कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद आयरलैंड के खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

England v Ireland - Royal London ODI
England v Ireland - Royal London ODI

आयरलैंड के क्रिकेटर जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। क्रिकेट आयरलैंड ने खुद ये जानकारी दी है कि जॉर्ज डॉकरेल कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इसी वजह से फैसला लिया गया है कि वो टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे।

आयरलैंड और श्रीलंका के बीच सुपर-12 का मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में जॉर्ज डॉकरेल खेल रहे हैं। क्रिकेट आयरलैंड ने एक रिलीज जारी कर उनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। बयान में क्रिकेट आयरलैंड ने कहा,

कोविड पॉजिटिव आने के बाद जॉर्ज डॉकरेल को खेलने या ट्रेनिंग करने से मना नहीं किया गया है लेकिन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वो टीम से अलग ट्रैवल करेंगे और ट्रेनिंग भी अलग करेंगे। डॉकरेल के जो कोरोना के लक्षण हैं वो काफी कम हैं और आईसीसी और स्टेडियम स्टाफ को इस बारे में बता दिया गया है। उनको अब अलग रखा जाएगा ताकि बाकी प्लेयर्स इसकी चपेट में ना आएं।

आपको बता दें कि आयरलैंड की टीम ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन करके सुपर-12 में जगह बनाई थी। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में वापसी की थी और टीम को जीत मिली थी। इसके बाद आयरिश टीम ने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

आयरलैंड के पास कई बेहतरीन प्लेयर हैं

आयरलैंड के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं। पॉल स्टर्लिंग काफी खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कप्तान एंड्रू बैलबर्नी, लोरकान टकर और हैरी टेक्टर भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जॉर्ज डॉकरेल खुद काफी बेहतरीन प्लेयर हैं। गेंदबाजी में भी उनके पास जोशुआ लिटिल और मार्क अडेयर जैसे खिलाड़ी हैं। देखने वाली बात होगी कि सुपर-12 में आयरलैंड का प्रदर्शन कैसा रहता है। इसकी वजह ये है कि यहां पर काफी मजबूत टीम हैं और उन्हें हराना कतई आसान नहीं होगा।

Quick Links