टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें जितने भी मौके मिले हैं वो उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। वहीं हरभजन सिंह से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप हुए हैं तो सिर्फ दिनेश कार्तिक के ऊपर ही सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक का बल्ला उस तरह से नहीं बोला है। रोहित शर्मा और केएल राहुल मात्र एक ही मैच में अर्धशतक लगा पाए हैं। हार्दिक पांड्या ने भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जरूर 40 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद से वो भी फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में अगर बल्लेबाजी को देखा जाए तो केवल दो ही बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही रन बना रहे हैं।
दिनेश कार्तिक ही केवल फ्लॉप नहीं हुए हैं - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक दिनेश कार्तिक के अलावा बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से सिर्फ कार्तिक के ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा,
दिनेश कार्तिक जब इंजरी का शिकार हुए थे तब मैंने कहा था कि पंत को खिलाया जाए। अब अगर कार्तिक फिट हैं तो फिर उन्हें ही खिलाना चाहिए। आप उनको एक फिनिशर के तौर पर ही लेकर गए थे। जिधर कार्तिक खेलते हैं उधर आप पंत को बैटिंग नहीं कराएंगे। देखिए ऐसे कुछ और भी खिलाड़ी हैं जो फेल हुए हैं लेकिन उनका कद-काठ अच्छा है और इसी वजह से हम उनकी बात नहीं कर रहे हैं। जहां दिनेश कार्तिक बैटिंग करते हैं वो काफी मुश्किल काम होता है। युवराज सिंह और एम एस धोनी की जितनी तारीफ की जाए कम है। उनके बाद अगर फिनिशर के तौर पर किसी के ऊपर नजर जाती है तो वो हार्दिक पांड्या ही हैं। अगर कार्तिक मिले हैं तो उन्हें लगातार मौका दो।