पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर आईसीसी पर एक बड़ा आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने खुले तौर पर तो कुछ नहीं कहा है लेकिन इतना बयान जरूर दिया है कि जब भी भारतीय टीम खेल रही होती है तो फिर आईसीसी के ऊपर काफी दबाव होता है।
दरअसल भारत ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में पांच रनों से हरा दिया। ये मैच भले ही भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा था लेकिन पाकिस्तान की काफी उम्मीदें इस मुकाबले से जुड़ी हुई थीं। दरअसल पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत का ये मैच हारना जरूरी था। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला नहीं जीत पाए।
भारत ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का टार्गेट रखा और लिटन दास ने अपनी टीम को धुआंधार शुरूआत दिलाई। बारिश के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश की टीम बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रही थी। यही वजह थी कि टीम ने महज 7 ओवरों में ही 66 रन बना दिए। लिटन दास ने 27 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि जब लगा कि वो टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे तभी बारिश आ गई। बारिश के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टार्गेट मिला जिसे वो नहीं बना पाए।
बारिश के बाद तुरंत मैच हुआ शुरू - अफरीदी
हालांकि पाकिस्तान से ये प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि मैदान गीला होने के बावजूद मैच करा दिया गया और इसी वजह से बांग्लादेश हार गई। पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने सीधा सा आरोप लगाया कि आईसीसी किसी भी हाल में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है। वहीं अफरीदी ने कहा कि आईसीसी के ऊपर दबाव होता है। उन्होंने कहा,
लिटन दास की पारी से जो ग्राउंड में लोग थे वो काफी एंटरटेन हुए होंगे। ये काफी बेहतरीन मैच हुआ है। मुझे पता है कि तेज बारिश के बावजूद तुरंत मैच शुरू करा दिया गया। जाहिर सी बात है जब इंडिया खेल रहा होता है तो आईसीसी के ऊपर उसका प्रेशर होता है। बहुत सारी चीजें इसके अंदर शामिल हैं। ओवरऑल बांग्लादेश ने काफी बेहतरीन खेला।