भारतीय टीम की दूसरी जीत और तालिका में टॉप करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ

India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) का धाकड़ प्रदर्शन लगातार जारी है। नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 56 रनों से जीत दर्ज करते हुए तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन खेल दिखाया।

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 179 रनों का स्कोर हासिल किया। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली ने अर्धशतक जमाए। जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स ने 9 विकेट पर 123 रनों का स्कोर हासिल किया। टीम इंडिया की जीत के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।

Great win by India! 💪🏽 #INDvsNED

(टीम इंडिया की शानदार जीत)

Excellent victory.... Good for NRR... Surya is my MoM... Excellent from Bhuvi and the spinners...shami and arshdeep need to improve.... #ICCT20WorldCup2022 #ICCT20WorldCup #INDvsNED

(नेट रन रेट के हिसाब से भारत की उत्कृष्ट जीत, भुवी और स्पिनरों का बेहतरीन प्रदर्शन)

India win 🤩❤️Every match is important#INDvsNED

(हर मैच अहम है, भारत की जीत)

Comprehensive performance from all indian player's excluding KL rahul.Need to replace him in next matches.Congratulations to team India. We love you 💕.#INDvsNED #KLRahul𓃵 #T20WorldCup #T20WorldCup2022 #T20worldcup22

(केएल राहुल को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ियों का व्यापक प्रदर्शन। अगले मैचों में उनको रिप्लेस करने की जरूरत है)

Yesss !!!!!At top of the points table, what a start for India.I just hope this win streak stays throughout the tournament.#INDvsNED #NEDvIND #T20WorldCup

(भारतीय टीम की क्या शुरुआत है, तालिका में टॉप पर, आशा है कि जीत का यह सिलसिला टूर्नामेंट में यूं ही जारी रहे)

#INDvsNED #KLRahul𓃵 #ViratKohli #T20WorldCup India After beating Pakistan and Neitherland . Le Me and My Boys : https://t.co/sVkxsetIcX

(पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराने के बाद भारतीय टीम)

Winner winner chicken dinner 🍽️🎉💃#INDvsNED https://t.co/9RAwVzPmrR
I am searching for @imVkohli Hater's ..🤣🤣#INDvsNED #T20WorldCup #T20WorldCup2022

(मैं विराट कोहली से नफरत करने वालों को खोज रहा हूँ)

Comfortable win for India 🇮🇳 Netherlands never showed intent to go for the chase. Bowlers did well although should have bowled them out but nevertheless it's a win..#INDvsNED #ICCT20WorldCup2022

(आसान जीत, नीदरलैंड्स ने लक्ष्य का पीछा करने का इरादा ही नहीं दर्शाया.. गेंदबाजों ने अच्छा किया, उन्हें ऑल आउट करना था)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment