IND vs ZIM, T20 World Cup: मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

India v Bangladesh - ICC Men
भारतीय टीम के लिए मुकाबला काफी अहम है

भारतीय टीम (Indian Team) रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक बार फिर से मैदान पर उतरेगी। इस बार ज़िम्बाब्वे की टीम से सामना होगा और सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया के लिए यह अहम मैच है। भारतीय टीम दो अंक लेकर अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए टॉप क्रम से रन आना काफी अहम है। मध्य क्रम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अपना काम कर रहे हैं लेकिन उनके बाद आने वाले बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। गेंदबाजी में भारतीय टीम बेहतरीन रही है।

ज़िम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को पराजित करते हुए एक बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में उनके हौसले बुलंद हैं और भारतीय टीम को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। ज़िम्बाब्वे की गेंदबाजी बेहतरीन है। बल्लेबाज अपना काम बखूबी करते हैं, तो वे भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। टीम इंडिया का पलड़ा भारी है लेकिन ज़िम्बाब्वे को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। भारतीय टीम को एक बेहतरीन रणनीति के साथ मैदान पर आना होगा।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

Zimbabwe

क्रेग एर्विन (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, वेस्ली मैधेवेरे, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ल्यूक जोंग्वे, ब्लेसिंग मुज़राबानी, टेंडाई चटारा, रिचर्ड एनगार्वा

पिच और मौसम की जानकारी

मेलबर्न में मौसम साफ़ रहेगा और मैच में बारिश से बाधा पहुँचने की संभावना नहीं है। बल्लेबाजी के लिए पिच मददगार हो सकती है। ऐसे में पहले खेलने वाली टीम को 160 से ऊपर का स्कोर बनाने की तरफ देखना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। डिजनी+हॉटस्टार पर भी मैच लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma