भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप सिंह प्रेशर में काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। अगर उनके पिछले कुछ मैचों को उठाकर देखें तो फिर ये बात पता चलती है।
अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। ये अर्शदीप का पहला टी20 वर्ल्ड कप था और उनका पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। इसके बावजूद वो बिल्कुल भी दबाव में नहीं आए और पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया। इसके बाद एक बेहतरीन शॉर्ट पिच गेंद पर मोहम्मद रिजवान को भी चलता किया। उन्होंने दोनों पाकिस्तानी ओपनर्स को शुरूआत में ही पवेलियन भेज भारतीय टीम को शानदार सफलता दिलाई। अर्शदीप ने कुल मिलाकर तीन विकेट इस मुकाबले में चटकाए।
अर्शदीप सिंह वापसी करने में माहिर हैं - गेंदबाजी कोच
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के गेंदबाजी पारस महाम्ब्रे ने अर्शदीप की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा 'अगर हम पिछले कुछ सालों से उन्हें फॉलो करें तो जिस तरह से उन्होंने परफॉर्म किया है उससे पता चलता है कि इस बच्चे के अंदर दबाव में बेहतर करने की क्षमता है। उन्होंने आईपीएल में काफी बेहतरीन काम किया है और भारत के लिए अलग-अलग फेज में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। पहले आईपीएल और इसके बाद डेथ ओवर्स में वो काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं।'
गेंदबाजी कोच ने आगे कहा 'जिस तरह का कंपोजर उन्होंने दिखाया है मेरे हिसाब से वो खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करने में माहिर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की मैं उससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। हमें उनके ऊपर पूरा भरोसा है।'