भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में बिजी है। टीम इंडिया अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रही है। हालांकि 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil dev) को नहीं लगता है कि भारत इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा। उनके मुताबिक भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सिर्फ 30 ही प्रतिशत है।
भारतीय टीम में इस वक्त हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में मात्र दो ही ऑलराउंडर हैं। इसमें से अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर हैं। रविंद्र जडेजा के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। वो एक ऐसे प्लेयर थे जो तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी जबरदस्त काम करते थे।
ऑलराउंडर्स ही आपको टूर्नामेंट जिता सकते हैं - कपिल देव
कपिल देव के मुताबिक वर्ल्ड कप जैसा बड़ा इवेंट जीतने के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर्स की जरूरत होती है और भारत के पास इसकी कमी है। उन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम से इतर बातचीत में कहा,
आपको ना केवल वर्ल्ड कप बल्कि अन्य मैचों और सीरीज में भी बेहतरीन ऑलराउंडर्स की जरूरत होती है जो मैच जिता सकें। हार्दिक पांड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए काफी उपयोगी है। किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर काफी अहम प्लेयर होते हैं और वो टीम की स्ट्रेंथ बन जाते हैं। हार्दिक के होने से रोहित शर्मा को छठा गेंदबाजी ऑप्शन मिल जाता है। वो एक बेहतरीन बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर भी हैं। रविंद्र जडेजा भी भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। यहां तक कि हमारे टाइम में भी काफी सारे ऑलराउंडर्स हुआ करते थे। टी20 क्रिकेट में अगर आप एक मैच जीतते हैं तो फिर दूसरा हार भी सकते हैं। भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना को लेकर कुछ कहना काफी मुश्किल है। पहले ये देखना होगा कि वो सेमीफाइनल में जगह बना पाते हैं या नहीं। मुझे इसको लेकर चिंता है। मेरे हिसाब से टीम के सेमीफाइनल में जाने की संभावना 30 प्रतिशत ही है।