टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पाकिस्तान के खिलाफ पराजय मिलने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ रोचक बनी हुई है। पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को अभी एक-एक मुकाबला खेलना है। ऐसे में यह देखना होगा कि आने वाले मैचों में क्या होगा। भारतीय टीम (Indian Team) को अपना अंतिम लीग मैच रविवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेलना है। इसमें मौसम की स्थिति भी अहम रहने वाली है।
अब तक की जानकारी के अनुसार मेलबर्न में होने वाले इस मैच में बारिश के आसार नहीं हैं और आसमान साफ़ रहेगा। हालांकि मैच के पहले रात में बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले सप्ताह मेलबर्न में बारिश की वजह से तीन मुकाबले खराब हो गए थे। ऐसे में इस मैच में भी बारिश की भूमिका अहम रहेगी।
भारतीय टीम छह अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है। वहीँ दक्षिण अफ्रीका के 5 और पाकिस्तान के 4 अंक हैं। भारतीय टीम अन्य दोनों टीमों से नेट रन रेट में पीछे है। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करना अहम लक्ष्य होना चाहिए। हालांकि मुकाबला बारिश के कारण धुलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा और भारतीय टीम सेमीफाइनल में चली जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड्स से खेलना है वहीँ पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दक्षिण अफ़्रीकी टीम को मैच में जीतना होगा। जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 अंकों पर आ जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ नहीं बचेगा। वहीँ भारतीय टीम को भी जिम्बाब्वे से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। हालांकि इन तीनों मैचों में क्रमशः भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान फेवरेट है। हालांकि ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पराजित करते हुए एक बड़ा उलटफेर किया था। इस वर्ल्ड कप में कुछ और उलटफेर भी देखने को मिले हैं।