भारतीय टीम कोई तीस मार खां नहीं है, वो भी सेमीफाइनल में बाहर हो जाएंगे, पाकिस्तान से आया बयान

India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ हार के बाद पूरा पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) इस वक्त सदमे में है। टीम की हार को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई है, वैसे ही भारतीय टीम भी बाहर हो जाएगी।

दरअसल पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 130 रनों का छोटा स्कोर बनाया। ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिम्बाब्वे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 129 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान को इससे पहले भारतीय टीम के खिलाफ भी आखिरी गेंद पर शिकस्त का सामना करना पड़ा था और अब जिम्बाब्वे से हार के बाद उनके सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है।

भारतीय टीम ज्यादा बेहतरीन नहीं है - शोएब अख्तर

पाकिस्तान टीम की इस हार से शोएब अख्तर काफी दुखी नजर आए लेकिन उन्होंने भारतीय टीम पर निशाना साधा। शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मैंने पहले ही कहा था कि इस हफ्ते पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से वापस आ जाएगी। अगले हफ्ते इंडिया वापस आ जाएगी। वो भी सेमीफाइनल खेलकर वापस आ जाएंगे, क्योंकि भारत भी कोई बेहतरीन टीम नहीं है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले दोनों ही मैच जीत चुकी है। पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान को हराया था और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम को मात दी। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने की संभावना काफी ज्यादा है।

Quick Links