"भारतीय टीम में नीदरलैंड्स के खिलाफ नहीं होगा बदलाव," पूर्व दिग्गज ने किया दावा

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) को टी20 वर्ल्ड कप अपने दूसरे मैच में गुरुवार को सिडनी में खेलना है। प्लेइंग इलेवन में भारतीय गेंदबाजी को लेकर अनिल कुंबले की तरफ से बयान आया है। अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा कि अक्षर पटेल या अश्विन दोनों में से किसी को भी रिप्लेस नहीं करना चाहिए।

ESPNcricinfo से बातचीत में कुंबले ने कहा कि मुझे सिडनी में कोई बदलाव होते नहीं दिख रहा है। मुझे नहीं लगता कि यह अश्विन या अक्षर को रिप्लेस करना उचित है। यदि आप कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो शायद यह उनमें से किसी एक के लिए चहल को लाना हो सकता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि नीदरलैंड्स के खिलाफ ऐसा हो रहा है। जब तक कोई चोट या निगल बदलाव करने के लिए मजबूर न कर दे।

डेथ बॉलिंग में कुंबले ने अर्शदीप सिंह को अंतिम दो ओवरों में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि डेथ बॉलिंग के संदर्भ में जैसा कि मैंने भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले भी उल्लेख किया था, मैं अर्शदीप के साथ डेथ में कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए जाऊंगा और फिर एक-एक ओवर के लिए शमी या भुवनेश्वर कुमार को रखूंगा। ये आपके आखिरी चार ओवर हो सकते हैं।

Hello Sydney 👋We are here for our 2⃣nd game of the #T20WorldCup! 👏 👏#TeamIndia https://t.co/96toEZzvqe

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत से मिले मोमेंटम को आगे लेकर जाने का प्रयास करेगी। टीम इंडिया नीदरलैंड्स को हराते हुए सेमीफाइनल की दौड़ में और आगे जाने की कोशिश में होगी। वहीँ नीदरलैंड्स सुपर 12 में अपनी पहली जीत तलाशेगी।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गेंदबाजों के लिए मदद हो सकती है। स्पिनरों की भी यहाँ अहम भूमिका रहेगी। ऐसे में अक्षर पटेल और अश्विन दोनों खास हो सकते हैं। कुंबले ने दोनों को नहीं बदलने की संभावना इसलिए भी जताई है क्योंकि दोनों बैटिंग करना जानते हैं। चहल इस मामले में पिछड़ जाते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment