भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग अटैक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिस्बाह के मुताबिक भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों और प्लस हार्दिक पांड्या के साथ मैदान में उतर सकती है।
ICC 2022 Men's T20 World Cup के नौवें वार्म-अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 186/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी गेंद पर अपना अंतिम विकेट गंवाते हुए 180 रन ही बना पाई और हार गई। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। राहुल ने 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए।
भारतीय टीम तीन मेन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी - मिस्बाह उल हक
इसके अलावा भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए। शमी का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा संकेत है। वहीं मिस्बाह उल हक ने कहा कि भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम तीन मेन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या होंगे। इसी वजह से उन्होंने तीन स्पिनर्स खिलाकर देख लिया है कि हमें किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करना है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी यही प्लानिंग हो सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी एक बड़ी समस्या है। हालांकि शमी के फॉर्म ने जरूर टीम की चिंता दूर कर दी होगी।