भारतीय टीम इन मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में जा सकती है

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

भारतीय टीम (Indian Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पाकिस्तान (Pakistan) को करीबी मैच में हराते हुए बेहतरीन आगाज़ किया। इसके बाद टीम इंडिया को तालिका में 2 अंक भी प्राप्त हुए हैं। भारतीय टीम का मुख्य लक्ष्य पहले पड़ाव को पार करते हुए सेमीफाइनल में जगह हासिल करना है, इसके लिए टीम इंडिया के पास योजनाएं भी होंगी।

दो अंकों के बाद भारतीय टीम को अगले चार मैचों में से 3 में जीत दर्ज करना है। तीन मैचों में जीत हासिल करने पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। अगर भारतीय टीम नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को पराजित करने में सफल रहती है, तो सेमीफाइनल का रास्ता तय हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम इंडिया का एक मैच है। भारतीय टीम की फॉर्म को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि वे चारों मैच जीत सकते हैं।

चार में से अगर किसी एक मैच में बारिश का खलल देखने को मिले, तो तीन मैच जीतने पर भी काम हो जाएगा। तालिका में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। पहले नम्बर पर बांग्लादेश की टीम है। नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश नेट रन रेट के कारण टॉप पर है। हालांकि यह चीज कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि बारिश के कारण मैच को 9 ओवरों का कर दिया गया था लेकिन तब भी यह पूरा नहीं हुआ। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक बाँट दिया गया।

भारतीय टीम का नेट रन रेट इस समय प्लस में है। आने वाले मैचों में जीत दर्ज करने पर यह और आगे जाने वाला है। विराट कोहली ने पिछले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वह पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाकर नाबाद रहे थे। टीम इंडिया को पहले ही मैच में जीत दिलाने का क्रेडिट उनको जाता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma