T20 World Cup में भारतीय टीम के कार्यक्रम पर एक नज़र

India v Pakistan - DP World Asia Cup
भारतीय टीम पांच मुकाबले खेलेगी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर भारतीय टीम (Indian Team) के फैन्स हमेशा उत्साहित रहते हैं। साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था। इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर फैन्स की एक बार फिर से नज़रें रहेंगी।

भारतीय टीम को सबसे पहले अपना मैच पाकिस्तान से खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम को क्वालीफायर राउंड खेलकर आई नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है, इसके अलावा टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ भी खेलेगी। सेमीफाइनल राउंड से पहले टीम इंडिया को कुल 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का कार्यक्रम

23 अक्टूबर, भारत vs पाकिस्तान, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (दोपहर 1.30 बजे)

27 अक्टूबर, भारत vs नीदरलैंड्स, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (दोपहर 12.30 बजे)

30 अक्टूबर, भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ स्टेडियम (शाम 4.30 बजे)

2 नवम्बर, भारत vs बांग्लादेश, एडिलेड ओवल (दोपहर 1.30 बजे)

6 नवम्बर, भारत vs जिम्बाब्वे, मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (दोपहर 1.30)

भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी। ऐसे में इस बार प्रयास काफी आगे जाने का होगा। टीम में बैटिंग यूनिट फॉर्म में नज़र आ रही है। अभ्यास मैचों में यह देखने को भी मिला था।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

Quick Links