बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जीत हासिल की उससे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी खुश हैं। उनके मुताबिक टीम इंडिया ने विपरीत परिस्थितियों से वापसी करते हुए ये मुकाबला अपने नाम किया। इससे पता चलता है कि ये टीम किसी भी हाल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए आई है।
दरअसल जब बांग्लादेश की टीम भारत द्वारा निर्धारित 185 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी तो लिटन दास ने अपनी टीम को धुआंधार शुरूआत दिलाई। बारिश के खतरे को देखते हुए बांग्लादेश की टीम बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रही थी। यही वजह थी कि टीम ने महज 7 ओवरों में ही 66 रन बना दिए। लिटन दास ने 27 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि जब लगा कि वो टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे तभी बारिश आ गई। बारिश के बाद बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टार्गेट मिला।
भारतीय टीम लगातार कोशिश करती है - सुनील गावस्कर
हालांकि बारिश के बाद भारतीय टीम ने बेहतरीन तरीके से वापसी की और बांग्लादेश को 145 रनों पर ही रोक दिया और पांच रनों से जीत हासिल कर ली। सुनील गावस्कर टीम इंडिया के इस कमबैक से काफी खुश हैं और उन्होंने भारतीय फील्डर्स की काफी तारीफ की कि किस तरह से खिलाड़ियों ने अहम कैच पकड़े। आज तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जिस तरह से टीम ने 66/0 के स्कोर के बाद वापसी की उससे ये पता चलता है कि परिस्थितियां चाहे विपरीत भी हों ये टीम हार नहीं मानती है। टीम लगातार कोशिश करती रहती है और बिल्कुल वैसा ही हुआ। टीम की फील्डिंग काफी लाजवाब रही। सूर्यकुमार यादव ने जिस पोजिशन पर खड़े होकर कैच पकड़ा वो काफी शानदार था। इसके अलावा दीपक हूडा ने भी बेहतरीन कैच पकड़ा। कुल मिलाकर टीम इंडिया की इन कोशिश को देखकर लगता है कि वो वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।