T20 World Cup: भारतीय खिलाड़ी मिलने वाले खाने से नहीं हैं खुश, अहम जानकारी आई सामने

Ankit
India Nets Session - India Tour to South Africa
अभ्यास करते हुए भारतीय खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा ले रही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय अपने दूसरे मैच के लिए सिडनी में मौजूद है और नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले की तैयारी कर रही है। इस मैच से पहले बीते मंगलवार को भारतीय टीम का वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन हुआ, जिसमें ज्यादातर तेज गेंदबाज शामिल नहीं हुए थे। इस बीच खबर यह है कि इस अभ्यास के बाद भारतीय खिलाड़ियों को गर्म खाना नहीं मिला, जिससे वह नाखुश दिखे थे।

मंगलवार को हुए प्रैक्टिस सेशन में सभी तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया था। इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्पिनर अक्षर पटेल को भी आराम विश्राम दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रैक्टिस सेशन के बाद भारतीय खिलाड़ी खाने के मेनू से बिल्कुल खुश नहीं थे और कुछ सदस्यों ने अपने होटल के कमरों में भोजन करने का फैसला किया।

मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों ने फल लिए लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाकर खाने का फैसला किया। समस्या यह है कि आईसीसी दोपहर के भोजन के बाद कोई गर्म भोजन नहीं दे रहा है। एक द्विपक्षीय सीरीज में मेजबान हमेशा एक प्रैक्टिस सेशन के बाद गर्म भोजन प्रदान करते हैं। लेकिन आईसीसी के नियम सभी देशों के लिए समान हैं।

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया कि खिलाड़ी दो घंटे के अभ्यास के बाद इस तरह के ठंडे सैंडविच नहीं खा सकते हैं। इस तरह के खाने में पर्याप्त पोषण नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था को लेकर क्या कदम उठाती है।

गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की जीत से शुरुआत की है। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया है और अब नीदरलैंड्स से गुरुवार को भिड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications