टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन उड़ान भरेगी टीम इंडिया, मेगा टूर्नामेंट की तैयारी के लिए खास इंतजाम

India v Australia - T20 International Series: Game 1
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी प्रैक्टिस मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की अगर बात करें तो इस वक्त साउथ अफ्रीका के साथ उनकी सीरीज चल रही है। ये सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।

भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम उससे पहले प्री-कैंप में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसी वजह से टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया जा रही है, ताकि वहां के कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढाल सकें।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी वॉर्म-अप मुकाबले

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम इंडिया 13 अक्टूबर तक पर्थ में प्रैक्टिस करेगी। वहां पर टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबला खेलना है। इसके बाद टीम ब्रिस्बेन रवाना हो जाएगी, जहां पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और वॉर्म-अप मैच खेलने हैं।

स्टैंडबाय प्लेयर्स को मिलाकर कम से कम पांच भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर खेलने का अनुभव नहीं है। सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को यहां की पिचों के बारे में ज्यादा पता नहीं है। ऐसे में इन मैचों से इन्हें काफी फायदा होगा।

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में उन्होंने वापसी की थी लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान वो एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए। अब देखने वाली बात होगी कि अगर वो बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किस गेंदबाज को लाया जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता