ये काफी अच्छी बात है कि भारत-पाकिस्तान के बीच काफी कम मैच होते हैं, दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा है कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच ज्यादा मैचों का आयोजन नहीं होना चाहिए। कपिल देव के मुताबिक अगर ज्यादा मैच होने लगेंगे तब फिर इतना रोमांच नहीं रह जाएगा जितना इस वक्त है। उन्होंने कहा कि जब कम मैच होते हैं तब वो लोगों को ज्यादा दिनों तक याद रहते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। इस बार इंडियन टीम चाहेगी कि जीत हासिल की जाए। हालांकि बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है। वहीं मेलबर्न में भी लगातार बारिश हो रही है और मैच के दिन भी बारिश की आशंका है।

एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान कपिल देव से सवाल पूछा गया कि पाकिस्तान ने जिस तरह से हालिया सालों में भारत को हराया है उसकी वजह से अब भारतीय टीम पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी। अब भारतीय टीम को भी पाकिस्तान से डर लग रहा होगा।

कभी-कभी खेलने पर चर्चा ज्यादा होती है - कपिल देव

इस सवाल के जवाब में कपिल देव ने कहा 'अब भारतीय लोगों और यहां की मीडिया को भी पाकिस्तानी प्लेयरों का कुछ अनुमान हो गया है कि ये कितने टैलेंटेड प्लेयर हैं। टी20 में पाकिस्तान को आप कभी भी कमजोर नहीं मान सकते हैं। एक अच्छी चीज ये है कि हम ज्यादा नहीं खेलते हैं, क्योंकि जब ज्यादा खेलो तो कोई पहचान नहीं रहती है लेकिन जब आप कभी-कभी खेलते हैं तब फिर उसकी चर्चा बहुत सालों तक होती है।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछली बार भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था। भारतीय टीम चाहेगी कि उस हार का बदला लिया जाए और इस बार जीत हासिल की जाए। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये उतना आसान नहीं रहने वाला है। पाकिस्तानी टीम भी काफी फॉर्म में है।

Quick Links