ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। मार्कस स्टोइनिस अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा पर्थ के मैदान में किया।
टी20 वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/6 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। कंगारू टीम की इस जीत में मार्कस स्टोइनिस का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने टार्गेट को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड
मार्कस स्टोइनिस ने क्रीज पर आते ही धुआंधार पारी खेली और सिर्फ 17 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया और इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ा। वॉर्नर ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 2014 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 18 ही गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 18 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया था। हालांकि मार्कस स्टोइनिस अब इन सबसे आगे निकल गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में अगर सबसे तेज अर्धशतक लगाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने महज 12 गेंदों में ही अर्धशतक बना दिया था। ये वही मैच था जिसमें उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के लगा दिए थे।