भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ज्यादा रन ना बना पाएं।
सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। सूर्या जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 87/2 था। भारत ने 14 रन के भीतर दो और विकेट गंवा दिए थे। तब उन्होंने हार्दिक पांड्या (18) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने तेज-तर्रार पारी खेलते हुए केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने ऐसे-ऐसे शॉट खेले जिससे हर कोई हैरान रह गया।
सूर्यकुमार यादव को लेकर माइकल हसी ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया
वहीं माइकल हसी ने कहा है कि वो चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल मैच में ज्यादा रन ना बना पाएं। स्पोर्टस्टार से बातचीत में उन्होंने कहा 'सूर्यकुमार यादव ने लगातार काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल में वो लगातार जबरदस्त खेल रहे थे। अब वो इंटरनेशनल लेवल पर भी उसी तरह का परफॉर्मेंस कर रहे हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी शानदार होता है। उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वो बड़ी पारी ना खेल पाएं।'
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में आकर भी तेजी से रन बनाते हैं। सेमीफाइनल मैच में भी उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।