मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टी20 वर्ल्ड कप कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है। इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। तेंदुलकर ने कहा कि बुमराह की जगह शमी आदर्श रिप्लेसमेंट है। गौरतलब है कि भारतीय टीम 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तेंदुलकर ने कहा कि बुमराह का नहीं होना एक बड़ा नुकसान है और हमें निश्चित रूप से एक स्ट्राइक गेंदबाज की जरूरत थी। वह एक सही तेज गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजों पर आक्रमण कर सकते हैं और विकेट ले सकते हैं। शमी ने यह साबित कर दिया है और वह एक अच्छे रिप्लेसमेंट लगते हैं।
उन्होंने अर्शदीप को लेकर कहा कि उन्होंने बहुत वादा दिखाया है और वह एक संतुलित व्यक्ति दिखते हैं। मैंने जो कुछ भी देखा है, वह एक प्रतिबद्ध खिलाड़ी दिखते हैं। आप एक खिलाड़ी को देख सकते हैं, आप उनकी मानसिकता को देखकर समझ सकते हैं। तेंदुलकर ने कहा कि मुझे वास्तव में यह पसंद है कि अगर अर्शदीप के पास कोई योजना है और वह उसे पूरा करते हैं, तो वास्तव में इस प्रारूप में अहम है।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में एक ओवर करने का मौका मिला। अंतिम ओवर रोहित शर्मा ने शमी को दिया था। हार की तरफ जा रहे इस मैच को शमी ने भारत की तरफ मोड़ दिया। शमी के अंतिम ओवर में कुल चार विकेट आये। इसमें एक रन आउट शामिल था। टीम इंडिया ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम जीते हुए मैच में पराजित हो गई। भारतीय टीम के पास अब एक अभ्यास मैच और है।