मोहम्मद शमी हुए भावुक, जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v Namibia - ICC Men
मोहम्मद शमी ने वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में जगह मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया और कहा कि वापसी के लिए काफी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है।

दरअसल मोहम्मद शमी को पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेन टीम में शामिल नहीं किया गया था। वो टीम के रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा थे। हालांकि जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और इसके बाद शमी को टीम में शामिल कर लिया गया है।

मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर किया ट्वीट

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में इंडियन टीम को ज्वॉइन कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा 'वापसी करने के लिए काफी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का सफर मेरे लिए एक पुरस्कार की तरह है। टीम इंडिया में वापसी से बेहतर फीलिंग कुछ और नहीं हो सकती है। मैं वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहा हूं।'

It required a lot of hard work, commitment and dedication to be back but the journey to Australia has been thoroughly rewarding. No better feeling than to be back with #TeamIndia and my boys. Looking forward to the World Cup. https://t.co/K539OYAHzn

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने नेट्स में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी भी की। बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें शमी गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। शमी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए सबसे छोटे प्रारूप में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले थे। उसके बाद अब उनको टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में वह कोरोना से ठीक होकर वापस आए हैं। उनको टीम में शामिल करने की मांग पहले से हो रही थी लेकिन शुरुआत में शमी को जगह नहीं मिली थी। बाद में बुमराह के बाहर होने पर उनको जगह मिली।

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उनके ऊपर जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है।

Quick Links

Edited by Nitesh
2 comments