भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक को अब टी20 फॉर्मेट नहीं खेलना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को आगे आने देना चाहिए।
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड फाइनल में अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलेगी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के परफॉर्मेंस की आलोचना की और कहा कि ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। उन्होंने कहा 'रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अब टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए। टीम मैनेजमेंट जरूर इन खिलाड़ियों से मिलेगा और इनसे इनके प्लान के बारे में पूछेगा। अब समय आ गया है कि ये प्लेयर युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाएं।'
कुछ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं - मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर ने आगे कहा 'भारत हर किसी को निराश कर रहा है और मेरे हिसाब से कुछ खिलाड़ी संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं। ये पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला रहा। बटलर और हेल्स के सामने भारत की गेंदबाजी बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं दिखी। आप सेमीफाइनल खेल रहे हैं और आपको कड़ी टक्कर देनी चाहिए थी। 168 का स्कोर छोटा नहीं होता है।'