T20 World Cup 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई और पहले राउंड के ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड्स एवं ग्रुप बी से ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया। सुपर 12 की शुरुआत 22 अक्टूबर से हुई और 6 नवंबर तक इसके मुकाबले खेले गए। इसके बाद 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल एवं 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला गया।
T20 World Cup में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पिछले साल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 303 रन बनाये थे। उससे पहले 2016 में बांग्लादेश के तमीम इक़बाल (295), 2014 में विराट कोहली (319), 2012 में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (249), 2010 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (302), 2009 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (317) और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (265) ने सबसे ज्यादा रन बनाया था।
2022 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 296 रन बनाये।